आजमगढ़। आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असद्दुदीन ओवैसी (Owaisi) ने मुबारकपुर के अशरर्फिया युनिर्वसिटी में बुधवार को एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने (Owaisi) सपा (SP), बसपा (BSP) और भाजपा (BJP) पर जमकर हमला बोला। कहाकि हम किसी मजहब की बात नहीं करते। दोनों तरफा मोहब्बत करो, अखिलेश की तरह एकतरफा मोहब्बत न करो, सपा न आपकी आवाज थी और न है। उन्होंने कहा कि जब तक वो जिंदा है सपा वालों की नींद को हराम रहेगी।
ओवैसी ने सपा और बसपा की घेरेबंदी करते हुए कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर हमारे दिल में बसते हैं। सपा ने पूरे अवाम के साथ धोखा किया है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सिर्फ मजहब नहीं, बल्कि दबे, कुचले गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना होगा।
सपा-बसपा ने पिछले 30 सालों से डराकर वोट लिया : ओवैसी
पूरे भाषण में एआईएमआईएम प्रमुख ने मुस्लिम व दलित मतदाताओं में ऊर्जा भरी। उन्होंने मुबारकपुर के मुदर्रिशीन को सलाम के साथ अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि जालिम हुकूमतों के जुल्म को हमने बर्दास्त किया है। मेरा सियासी सफर आसान नहीं था। उन्होंने कहाकि हम गोलियों से नहीं, बल्कि अल्लाह से डरते हैं। सपा ने मुबारकपुर की अवाम को धोखा दिया है। भारत में 540 सांसद हैं, लेकिन जब इंसाफ की बात करने को मैं सदन खड़ा होता हूं, तो भाजपा के 306 सांसद कहते हैं बैठ जाओ। मैं सिर्फ मुसलमान की बात नहीं करता, बल्कि किसी भी मजहब के कमजोर वर्ग, समाज में दबे-कुचलों की आवाज उठाता हूं।
कांग्रेस ने मुसलमानों को बर्बादी के दहाने पर खड़ा कर दिया : ओवैसी
बाबा साहब आंबेडकर हमारे दिल में हैं। हम कमजोरों, मजलूमों को इंसाफ दिलाना चाहते हैं। हिजाब के बारे में अखिलेश यादव खामोश रहे, वह आप लोगों को वोट का कैदी समझते हैं। मुबारकपुर की जनता अखिलेश को इस चुनाव में सबक सिखाएगी। जब तक आप का नेता नहीं होगा, किसी की बात नहीं सुनी जाएगी। ऐसे हमें सोच-समझकर अपना नेता चुनना होगा। कहा कि हमारे जाने के बाद लोग आयेगे और आपके लोगों को बहकाते है।