जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के आटा थानाक्षेत्र में कोविड-19 का सर्वे करने गयी आशा बहू के साथ गुरूवार को मारपीट का मामला प्रकाश में आया।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भदरेखी में कोविड-19 का सर्वे करने गई, आशा बहू श्रीबाई के साथ दो युवतियों ने अभद्रता कर मारपीट की और सरकारी कागजात फाड़ दिये इस संबंध में आशा बहू ने थाने में तहरीर दी है।
तहरीर में बताया गया कि आशा बहू श्रीबाई अपनी सहायक सुमन के साथ कोरोना के बारे में भदरेखी गांव में पूछताछ कर रही थी। एक घर मे पूछताछ के दौरान दो लड़कियां दीपा और रानी पुत्री कृपा यादव बीच में आ गयीं और उन्होंने आशा बहू के हाथ से कागजात लेकर फाड़ दिये। जब दोनों आशा कार्यकत्रियों ने इसका विरोध किया तो लड़कियों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।