हमीरपुर। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के विदोखर के रामजानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर जानकी माता की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति को उठा (Stolen) ले गए हैं। जिसका वजन करीब दस किलो बताई जा रही है और इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 40 से 50 लाख रुपए आंकी जा रही है।
विदोखर स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी पूर्व प्रधान रणविजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि मन्दिर में राम जी, जानकी माता व लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापित है। बुधवार की रात पूजा अर्चना करके मंदिर का ताला बंद करके वह घर चले आए थे।
सुबह जब पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और मंदिर से जानकी माता की मूर्ति गायब (Stolen) थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंगोहटा चौकी इंचार्ज जुबेर खान ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
गुरुवार को सीओ सदर राजेश कमल व थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज व एलआईयू टीम गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों से पूछताछ की। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 वर्ष पुराना है। मंदिर में दस बीघे जमीन भी सम्बद्ध है। उन्होंने बताया कि जानकी माता की मूर्ति करीब 10 किलो वजन की है और अष्ट धातु से बनी हुई है और जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 से 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।