लखनऊ। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी ( Ashutosh Tandon) की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। आशुतोष टंडन को मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया हैं। आशुतोष टंडन लखनऊ के पूर्व सांसद और पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) के बेटे हैं। फिलहाल उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके, वर्तमान में वह विधायक हैं।
उनके करीबियों ने बताया कि काफी समय से वह बीमार चल रहे हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उनकी तबियत के बारे में जानकारी ली हैं। वही प्रदेश के कई दिग्गज नेता और मंत्रियों ने आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) की कुशलक्षेम की प्रार्थना की है।
2022 में वह लखनऊ से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालय का जिम्मा था।
‘मैं अटल हूं’ के किरदार पंकज त्रिपाठी को एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स ने घेरा
आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) के पिता लालजी टंडन मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल थे। लालजी टंडन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बेहद करीबी माना जाता था। अटल के बाद 2009 में लखनऊ से उनको भाजपा ने अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया था। 5 साल वो लखनऊ के सांसद रहे। बाद में 2014 में उनकी जगह राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ने लगे। तब से वो लखनऊ के सांसद हैं।