Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अश्विन ने गेंदबाजों के लिए कि खास मांग, जानिए क्या थी ये मांग

Ashwin said that special demand for bowlers, know what was this demand

Ashwin said that special demand for bowlers, know what was this demand

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के लिए लिखे गए अपने कॉलम में फ्री हिट के नियम को बकवास बताते हुए कहा कि इसको क्रिकेट से हटा दिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने क्रिकेट में फ्री हिट और लेग बाय जैसे नियमों को गेंदबाजों के लिए अनफेयर बताया है। जिसके बाद उनके इस कॉलम का जवाब देते हुए आर अश्विन ने अपने ट्वीट पर लिखा और कहा मेरा मानना है कि फ्री हिट अच्छा मार्केटिंग टूल है और इसे फैन्स ने भी काफी पसंद किया है। इसके साथ ही अश्विन ने गेंदबाजों के लिए एक खास नियम का मांग की है।

अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, चलिए ऐसा करते हैं, गेंदबाज के हिस्से में एक फ्री बॉल जोड़ दी जाए, जब भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ दे। अगर फ्री गेंद पर विकेट मिल जाता है, तो गेंदबाज के हिस्से से और टीम के टोटल रन से 10 रन कम कर दिए जाएं।’

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी ने की भविष्वाणी, बोले कोहली बनाएंगे..

अश्विन ने इसके बाद एक और ट्वीट में लिखा, ‘याद रहे आपको क्रीज तभी छोड़नी है, जब गेंदबाज के हाथ से गेंद निकल चुकी हो।’ आपको बता दे इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से खेलते हुए आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को एक मैच में मांकड़िंग आउट किया था, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

 

Exit mobile version