Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एशियाई खेलों के बास्केटबॉल खिलाड़ी रमन गुप्ता का निधन

basket ball player

भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी

नई दिल्ली। एशियाई खेलों में दो बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके बास्केटबॉल खिलाड़ी रमन गुप्ता (67) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। राजस्थान में अलवर के रमन गुप्ता की सुबह करीब 10 बजे तबीयत खराब होने लगी, तो उनकी पत्नी उन्हें अपने बहनोई डॉक्टर सुनील रस्तोगी के शांतिकुंज स्थित अस्पताल अलवर नर्सिंग होम लेकर पहुंची, जहां हार्ट अटैक हुआ और उनकी मौत हो गई।

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.30 करोड़ के पार, 7.86 लाख कालकवलित

रमन गुप्ता बास्केटबॉल के उच्च स्तरीय खिलाड़ी रहे। उन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने विद्याथीर् जीवन से ही उन्होंने बास्केटबॉल के निपुण खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाई। उन्हें पहली बार वर्ष 1970 में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में राजस्थान टीम की ओर से खेलने का अवसर मिला।

एशियाड खेलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन गुप्ता को खेल-जगत से भरपूर प्रशंसा, प्यार और शौहरत मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर उन्होंने भारतीय टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए पुरजोर मेहनत की और प्रतिद्वंद्वी टीम को अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सुशांत सिंह केस में IPS विनय तिवारी CBI जांच पर बोले यह बात

दिवंगत रमन गुप्ता विभिन्न  बास्केटबॉल संघों  के पदाधिकारी एवं मत्स्य स्पोट्र्स एकेडमी के निदेशक रहे। वह विनायक चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे। उन्हें बागवानी का भी शौक रहा। वह जयपुर रोड पर स्थित अपने फार्म हाउस शांति फलोद्यान में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते रहे।

Exit mobile version