Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह केस में IPS विनय तिवारी CBI जांच पर बोले यह बात

IPS Vinay Tiwari

IPS विनय तिवारी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। एससी के इस फैसले के बाद बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ने कहा, “न्याय का रास्ता कठिन होता है, लेकिन न्यायोचित तरीके से न्याय पाया जा सकता है और अगर न्याय ही आपका लक्ष्य है तो रास्ता न्यायोचित ही होना चाहिए।”

भारतीय रेलवे 13 लाख कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना देने पर कर रहा है विचार

विनय तिवारी वहीं अधिकारी हैं, जिन्हें केस की जांच के लिए मुंबई भेजा गया था, फिर उन्‍हें वहां क्‍वॉरंटीन कर दिया गया था। विनय तिवारी ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, “जो हुआ वो अच्छा हुआ, जो होगा वो भी बहुत अच्छा ही होगा। सदैव आशान्वित रहना ही जीवन है।”

भदोही : नाबालिग से दरिंदगी की इंतिहा पार, रेप के बाद तेजाब से जलाकर नदी में फेंका

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की एसआईटी टीम आज मुंबई पहुंचेगी। सीबीआई की एसआईटी टीम से कोऑर्डिनेशन के लिए मुंबई पुलिस ने डीसीपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है। मुंबई पुलिस ने डीसीपी अभिषेक मुखे को सीबीआई की एसआईटी टीम के साथ कोऑर्डिनेशन के लिए नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version