Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बड़े भूकंप के 24 घंटे के दौरान 18 बार हिली असम की धरती

earthquake in assam

earthquake in assam

वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार बड़े भूकंप के बाद काफी समय तक आफ्टर शॉक आते रहते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण असम के शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली में 28 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आए 6.4 तीव्रता का भूकंप है। बड़े भूकंप के बाद लगातार रुक-रुककर झटके आ रहे हैं। इनमें 4.7, 4 और 4.6 तीव्रता के झटके महसूस किये गये। बाकी की तीव्रता 3 से दर्ज हुई है।

उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 51 मिनट से आरंभ भूकंप के झटकों का सिलसिला दूसरे दिन यानी 29 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 13 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान कुल 18 झटके महसूस किये गये हैं। लगातार भूकंप के झटकों से लोगों के बीच बेहद भय व्याप्त है। हल्की सी आहट पर लोग घरों से बाहर निकल आते हैं।

पल्स ऑक्सिमीटर की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरफ्तार, 535 ऑक्सिमीटर बरामद

पहला झटका 28 अप्रैल को 07.51.25 सेकेंड पर 6.4 तीव्रता दर्ज किया गया। उसके बाद से लगातार भूकंप के झटके आते रहे। भूकंप का एपी सेंटर दो को छोड़कर अन्य सभी शोणितपुर जिला में ही स्थित था। सिस्मोलॉजी विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहले भूकंप के बाद  08.13.21 सेकेंड पर 4.0 तीव्रता, 08.25.40 सेकेंड पर 3.6 तीव्रता, 08.44.34  सेकेंड पर 3.6 तीव्रता, 10.05.54 सेकेंड पर 3.2 तीव्रता,10.39.12 सेकेंड पर 3.4 तीव्रता, 12.32.06 सेकेंड पर 2.9 तीव्रता, 14.34.52 सेकेंड पर 3.4 तीव्रता, 15.55.48 सेकेंड पर 2.9 तीव्रता, 17.39.57 सेकेंड पर  3.0 तीव्रता, 21.38.11 सेकेंड पर  2.8 तीव्रता दर्ज की गयी। वहीं  29 अप्रैल को 00.24.02  सेकेंड पर 2.6 तीव्रता, 01.10.24 सेकेंड पर 2.9 तीव्रता, 01.20.53 सेकेंड पर 4.6 तीव्रता, 01.41.49 सेकेंड पर 2.3 तीव्रता, 01.52.26 सेकेंड पर 2.7 तीव्रता, 02.38.33 सेकेंड पर 2.7 तीव्रता, 07.13.36 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता दर्ज किया गया है।

इस जिले के पुलिस आयुक्त की अनोखी पहल, कोविड मरीजों के लिए खोला “प्लाज्मा बैंक

ज्ञात हो कि 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण असम के अलावा पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, मेघालय आदि में भी असर दिखायी दिया। भूकंप के दौरान असम में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, हालांकि बिल्डिंगों को काफी नुकसान हुआ है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिल्डिंगों में काफी दरार आई है। आपदा प्रबंधन विभाग नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

Exit mobile version