Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

suicide

प्रोफेसर ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डा0 आदित्य मणि मिश्रा ने रविवार शाम अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गणित के सहायक प्रोफेसर डॉ0 आदित्य मणि मिश्रा (32) विश्वविद्यालय परिसर में सरकारी आवास मे रहते थे। उन्होंने फांसी लगा ली जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

हाथरस केस : पुलिस के साथ रात में लखनऊ जाने से पीड़ित परिवार ने किया इंकार, अब सुबह होंगे रवाना

मूल रुप से रायबरेली जिले के श्री मिश्रा यहां अकेले ही रहते थे। वह पिछले काफ समय से तनाव में थे। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। डाव मिश्रा गोल्ड मेडलिस्ट थे।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब पौने सात बजे पुलिस को मिली। मौके पर फोंसिक जांच की टीम के साथ पुलिस अधिकारी पहुंच गये हैं। इस घटना से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों शोक व्याप्त है।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 70% पाठ्यक्रम के साथ सैंपल प्रश्नपत्र किया जारी

घटना की सूचना परिवार के लोगों को दे दी गई है। इसके पहले श्री मिश्रा जयपुर विश्वविद्यालय में सेवारत रहे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version