Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का गृह नगर में आगमन, हुआ भव्य स्वागत

Astronaut Shubhanshu Shukla arrives in Lucknow

Astronaut Shubhanshu Shukla arrives in Lucknow

लखनऊ। अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर लौटे देश का गौरव बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) आज अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि लखनऊ के लिए आज का दिन गौरव और गर्व का दिन है। देश के सपूत, भारत के सपूत ने आज लखनऊ में कदम रखा है। जब से उन्होंने अंतरिक्ष से धरती पर सफलतापूर्वक वापसी की है, पूरा लखनऊ उनके स्वागत को आतुर था। आज वो पल आ गया है, हम सब मिलकर शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) का पूरे प्रेम और उत्साह के साथ स्वागत करते हैं।”

परिजनों और मोहल्ले में खुशी का माहौल

शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) के माता-पिता, परिजन और लखनऊवासी बेसब्री से उनके स्वागत का इंतजार कर रहे थे। उनका मोहल्ला त्रिवेणी नगर जश्न के माहौल में डूबा नजर आया। पूरे शहर में जगह-जगह शुभांशु के पोस्टर्स लगे हुए हैं।

लखनऊ पहुंचने पर बच्चों और प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे शुक्ला पर प्रशंसकों ने पुष्पवर्षा की और उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी।

बच्चों का उत्साह

बच्चों ने अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा पहनकर अपनी खुशी व्यक्त की और गृहनगर में शुक्ला का स्वागत किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ता माता रमाबाई अंबेडकर मैदान के पास काफिले पर पुष्पवर्षा करते दिखे।

लखनऊ में यह माहौल उस समय बना जब एक्सिओम-4 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद देश के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने गृहनगर लौटे।

18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा

गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी की और 15 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे सुरक्षित रूप से धरती पर लौटे।

Exit mobile version