Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asus का Zenfone 8 भारत में अब 8Z के नाम से होगा लॉन्च

Asus Zenfone 8 will now be launched in India under the name of 8Z

Asus Zenfone 8 will now be launched in India under the name of 8Z

Asus ने हाल में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zenfone 8 को लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को अलग नाम से लॉन्च करने वाली है। जेनफोन 8 के इंडियन वेरियंट का मॉडल नंबर I006D है। भारत में लॉन्च होने वाले आसुस के इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले सपॉर्ट करने वाले डिवाइसेज के लिस्ट में देखा गया है। इस लिस्ट में इस फोन का नाम Asus 8Z है। कंपनी पिछले हफ्ते ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोराना के चलते इस फोन के लॉन्च को टालना पड़ा।
आसुस जेनफोन 8 (आसुस 8Z) के फीचर और स्पेसिफिकेशन्सपतले बेजल्स और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन वाले इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.92 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है। फोन का डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट करता है। कंपनी का यह फोन 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए जेनफोन 8 के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

दुनिया का पहला 1 इंच कैमरा सेंसर के साथ Sharp लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ओएस की जहां तक बात है तो फोन में आपको ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Zen UI8 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, 5G, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। फोन की कीमत भारत में क्या होगी इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। यूरोप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को वहां 670 यूरो (करीब 60 हजार रुपये) में लॉन्च किया था।

 

Exit mobile version