प्रयागराज। बाहुबली अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) की दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। प्रशासन लगातार शिंकजा कसता ही जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशासन ने अतीक अहमद की छह बीघा जमीन कुर्क किया है। जिसकी कीमत तकरीबन 24 करोड़ रुपये है। ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गई है। इस दौरान यूपी प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के मौजूदगी में नोटिस बोर्ड लगाया है।
बताते चलें कि सितंबर 2020 से लेकर अब तक अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) और उनके सहयोगियों की 300 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
हाल ही में अतीक अहमद के घर पर बुलडोजर चला था। हालांकि भारी पुलिस बल देखकर किसी ने इसका विरोध नहीं किया इसके अलावा उसके करीबी खालिद जफर पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की। कुछ दिनों पहले अतीक अहमद के छोटे बेटे अली मोहम्मद ने भी पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। लेकिन उसका बड़ा बेटा उमर अभी फरार है। उमर पर दो लाख रुपये का इनाम भी है।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अतीक अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी मिली थी कि कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर 6 बीघा जमीन अवैध तरीके से अतीक अहमद द्वारा खरीदी गई थी। जिसकी रिपोर्ट प्रयागराज डीएम को दे दी गई। उनके आदेश के बाद ही 24 करोड़ की जमीन कुर्क किया गया।
सहारनपुर से ATS ने आतंकी को किया गिरफ्तार, नुपुर शर्मा को मारने का मिला था टास्क
अतीक अहमद एक बार फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और प्रयागराज पश्चिम से पांच बार का विधायक रह चुका है। वर्तमान में वह अहमदाबाद के जेल में बंद है। अतीक अहमद पर 100 से अधिक मुकदमा दर्ज है। जिसमें हत्या, गुंडागर्दी, अपहरण जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं।
कौन है अतीक अहमद
अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का बड़ा बाहुबली नाम है। पूर्वांचल और प्रयागराज में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में उनका नाम आया। अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज ही नहीं बल्कि बिहार राज्य में भी हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले दर्ज हैं। अतीक के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज जिले में ही दर्ज हुए।