लखनऊ। गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के खिलाफ उप्र में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर विस्तार में तकरीबन 38 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई है।
कुर्क की कार्रवाई के दौरान प्रयागराज सिविल लाइन सीओ एनएन सिंह, एसडीएम सदर, विभूतिखंड इंस्पेक्टर राम सिंह, धूमनगंज एसआई सुभाष सिंह, एसओ पुरामुफ्ती, इंस्पेक्टर बीबीडी की टीम मौजूद रही।
पुलिस ने अतीक की गोमतीनगर के विजयंत खंड में आवासीय और व्यवसायिक जमीन के साथ ही बीबीडी के भैसौरा स्थित दो प्रापर्टी को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं प्रशासन ने जब्त जमीन पर जब्तीकरण का बोर्ड भी लगाया है। इससे पहले पुलिस ने क्षेत्र में डुगडुगी पिटवाई थी।
निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा जेल
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में अतीक की करीब एक हजार करोड़ की जमीन को प्रशासन ने गैंगस्टर की धारा के तहत जब्त किया है। हाल में ही 14 सितम्बर को लखनऊ के फैजुल्लागंज की इंद्रा कॉलोनी में अतीक की पत्नी के नाम आठ करोड़ रुपये के बंगले को कुर्क किया था।