प्रयागराज। कोर्ट की सख्ती के बाद धूमनगंज पुलिस ने शुक्रवार को अतीक (Ateeq Ahmed) के दोनों नाबालिग बच्चों के संबंध में रिपोर्ट पेश की। धूमनगंज पुलिस की ओर से सीजेएम कोर्ट में पेश किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बच्चे राजरूपपुर बाल सुधार गृह में हैं।
बता दें कि इसके पहले पुलिस ने कई बार बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी।
इसके पूर्व हुई सुनवाई में कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए धूमनगंज की बंद लिफाफे में दी गई रिपोर्ट को वापस कर दिया था।