Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Atiq Shootout: STF ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को उठाया, असद का ऑडियो हो रहा था वायरल

Mohammad Muslim

Atiq Ahmed Case: Mohammad Muslim in custody

लखनऊ। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बुधवार को लखनऊ से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम (Mohammad Muslim) को उठा लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मुस्लिम के साथ माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के व्हाट्सएप चैट और अतीक के बेटे असद (Asad) (पुलिस एनकाउंटर में मारा गया) के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। एसटीएफ ऑडियो की जांच कर रही है और इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

अतीक (Atiq) ने जेल में आकर मिलने की कही बात

सोशल मीडिया में वायरल व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट में अतीक कथित तौर पर बिल्डर (Mohammad Muslim) से कह रहा है, ‘मैं अभी मरा नहीं हूं। मुझसे जेल में आकर मिलो। मेरे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न ही वकील। ज्यादा ईडी-ईडी मत करो। अभी तुम्हारे घर पर ईडी ने छापा नहीं मारा है। तुम्हारा कोई पैसा सीज नहीं किया गया है।

उमर और असद तुमसे पैसा लेने आएंगे। मुझे इलेक्शन के लिए पैसों की जरूरत है। हमारा जो पैसा है, उसे तुरंत दे दो। वो इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा। शायद आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। आपको आखिरी बार समझा रहा हूं। बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे हैं। मैंने सब्र कर लिया है।

बहुत जल्दी सबका हिसाब शुरू कर दूंगा। जहां तक आपका घर है, कोई मारने लायक नहीं है। लेकिन मैं एक वादा कर रहा हूं आपसे। अच्छे मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर मार खाएंगे। कम लफ्जों में ज्यादा समझ लो।’

अतीक की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी को मौत का डर

वहीं एक और मैसेज में अतीक ने लिखा कि मुस्लिम साहब, पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया, लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया। आज……(अपशब्द) लोग हमारे खिलाफ एफआईआर लिखा रहे हैं। पुलिस की शह पर काम कर रहे हैं।

मोहम्मद मुस्लिम (Mohammad Muslim) पर 16 मामले हैं दर्ज

बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को अतीक अहमद का फाइनेंसर भी कहा जाता है। वहीं उसका मोहम्मद मुस्लिम का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सामने आ चुका है। उसके खिलाफ लखनऊ और प्रयागराज के विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2007 में मोहम्मद मुस्लिम पर गैंगस्टर भी लग चुका है। वहीं लखनऊ में भी मोहम्मद मुस्लिम पर फ्रॉड का केस भी दर्ज है।

लखनऊ सहित अन्य जगहों पर 16 बड़े प्रोजेक्ट

इसके साथ ही बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम (Mohammad Muslim) के लखनऊ और अन्य जगहों पर 16 कई प्रोजेक्ट के नाम भी सामने आए हैं। इनमें एबीडीसी रेसीडेंसी बख्शी का तालाब लखनऊ, अकामा वाली स्टेट फेस टू दुबग्गा लखनऊ, अकामा निजाम रेसीडेंसी सआदतगंज लखनऊ, पैराडाइज पाम सीतापुर रोड, ग्रीन व्यू अपार्टमेंट रिंग रोड चौराहा, आशियाना रॉयल गैलेक्सी, आरबीएल बैंक्वेट्स रतन खंड शारदा नगर, वली ब्रदर्स अपार्टमेंट सीतापुर रोड, शिवा अम्पायर रेसीडेंसी चारबाग, अलीगंज प्लाजा, एबीडीसी रेसीडेंसी सरोजिनी नगर गोमती कानपुर, आरबीएम पैलेस बहराइच, होटल शहरान कॉन्टिनेंटल बहराइच, सुमैया मॉल बहराइच अकामा कांपलेक्स प्रयागराज और सुहानी विला प्रयागराज हैं।

Exit mobile version