भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के फेक न्यूय वायरल हो रहे हैं। इसी तरह व्हाट्सएप पर एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ATM 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे। सरकार ने दावे की तथ्य-जांच की और इसे फर्जी बताया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह की फेक खबरों को शेयर करने से बचें और बताया है कि एटीएम सामान्य रूप से काम करेंगे।
सरकार ने कहा, “क्या ATM बंद हैं? इस तरह के एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया गया है कि एटीएम 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे। यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। एटीएम हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। इस तरह की खबरों पर न भरोसा करें ना आगे शेयर करें।
PIB ने आगे बताया कि ATM के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। बैंक ग्राहक किसी भी समय अपने खाते से पैसे डेबिट कर सकते हैं। इस तरह की फर्जी खबरों से दहशत फैलने की संभावना है। इससे बैंकों में लंबी कतारें लग सकती हैं और उनका काम बाधित हो सकता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि उपयोगकर्ता ऐसे दावों पर यकीन न करके अपने बैंस से संपर्क करें।
भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने पाकिस्तान स्थित हैंडल द्वारा फैलाए जा रहे कई दावों को खारिज कर दिया है। 8 मई की रात 10 बजे से 9 मई की सुबह 6:30 बजे के बीच पीआईबी द्वारा कम से कम आठ वायरल वीडियो और पोस्ट की तथ्य-जांच की गई। सरकार ने लोगों से फर्जी औऱ इस तरह की फेक खबरों से बचने के लिए कहा है।