लखनऊ। उप्र एटीएस (ATS) ने सोमवार को आर्म्स एक्ट में वर्ष 2013 से फरार चल रहे अभियुक्त कुर्बान अली (Qurban Ali) को कानपुर नगर से गिरफ्तार (Arrested) किया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
एटीएस के अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त कुर्बान अली मूलरुप से कानपुर के बाबूपुरवा डाकखाने के पास रहने वाला है।
अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर लाइसेंस धाराको और शस्त्र दुकानों से पुरानी राइफल, पिस्टल खरीदकर करके राइफलों के बोर में परिवर्तन करके तथा शस्त्रों को नष्ट करके उनके मेक व मॉडल नम्बर से पिस्टल व प्रतिबंधित बोर के शस्त्र एनपीबी बोर के एवं नवीनतम मॉडल की विदेशी पिस्टल तैयार कर दुकानों के अभिलेखों में कुटरचित करके लखनऊ, कानपुर नगर सिरसा, हरियाणा के शस्त्र विक्रेताओं को भारी दाम पर बेचता है।
ATS की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोट के साथ 6 आतंकी गिरफ्तार
इस मुकदमें के अन्य मुख्य अभियुक्तों को वर्ष 2019 में न्यायालय आजीवन कारवास व सह अभियुक्तों को दस साल की सजा सुनाई है।
ATS की छापेमारी, लखनऊ में पकड़े गए आतंकी से मिले थे 26 जनवरी को हमले के इनपुट
यह अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वर्ष 2013 से महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों में छिपकर रहा रहा था। इसके अलावा उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है। एटीएस ने अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।