उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हाल में ही गिरफ्तार 2 संदिग्ध आतंकियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) को संदिग्ध आतंकियों की कस्टडी रिमांड 14 दिनों के लिए दे दी है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आतंकियों को कोर्ट में पेश किया गया था। अलकायदा के दोनों आतंकी, मसीरुद्दीन और मिनहाज अब एटीएस के हवाले हैं। 26 जुलाई तक आरोपी जेल में रहेंगे।
दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद कोर्ट ने एटीएस की अर्जी पर 14 दिन की पीसीआर का आदेश भी दिया है। मंगलवार सुबह 10 बजे से दोनों संदिग्ध आतंकियों की पुलिस कस्टडी शुरू होगी। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान यूपी एटीएस के अलावा दिल्ली स्पेशल सेल व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी।
यूपी एटीएस आतंकियों से उनके मिशन के बारे में पड़ताल और पूछताछ करेगी। संदिग्ध आतंकियों को स्पेशल कोर्ट एडीजे-3 में पेश किया गया था। दोनों आतंकियों का संबंध अलकायदा से बताया जा रहा है। आतंकियों से पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई है कि वे किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी स्मारक के पास विस्फोट करने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आतंकियों के पास मिले काशी और मथुरा के नक्शे, इस तर्ज पर करते थे काम
यह भी जानकारी सामने आई है कि ये पाकिस्तान के पेशावर में बैठे किसी शख्स के इशारों पर काम कर रहे थे। इनके पास से मिले संदिग्ध सामानों से यह साफ इशारा हो रहा है कि अगर ये घटना को अंजाम देने में सफल होते तो बहुत बड़ी हानि हो सकती थी।
ट्रैवेल हिस्ट्री और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर भी नजर
संदिग्ध आतंकियों की ट्रैवेल हिस्ट्री और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी शक जताया जा रहा है कि ये आतंकी देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा कर सकते थे. इसके तहत भी इनके खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है।
आमेर किले पर बिजली गिरने से 11 की मौत, रात भर चला रेसक्यू ऑपरेशन
पुलिस को अब तक मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आतंकी प्रेशर कूकर बम बनाने में एक्सपर्ट हैं। इन्हें किसने ट्रेनिंग दी, कैसे ये बम एक्सपर्ट्स बने, इसकी जांच जारी है। दूसरे राज्यों और जांच एजेंसियों की भी मदद इस पूरे प्रकरण में ली जा रही है।
फरार आतंकियों की तलाश है जारी
दोनों संदिग्धों के पास से किसी भी शहर का नक्शा बरामद होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि जो 2 लोग फरार हैं, उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जब वे पकड़े जाएंगे तो सख्ती से पूछताछ होगी, जिससे सभी राज साफ हो सकें। उनके रोल के हिसाब से ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।