Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वास्थ्य मंत्री से संबंधित 4.81 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क, जानें पूरा मामला

Satyendra Jain

Satyendra Jain

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और उनके परिवार तथा कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ रूपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

ईडी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि श्री जैन (Satyendra Jain)  और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक मामले के आधार पर जांच शुरू की गयी है।

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर कसा शिकंजा, अस्पताल पर लगी सील

बयान के मुताबिक जांच में पता चला है कि वर्ष 2015-16 के दौरान जब श्री जैन लोक सेवक थे तो उनके स्वामित्व वाली और उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता वाले ऑपरेटरों को नकद हस्तांतरण के बदले कंपनियों से 4.81 करोड़ रूपये की प्रविष्टियां मिली थी।

थाने के सामने युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्रा। लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्रा। लिमिटेड, जे.जे. आइडियल एस्टेट प्रा. लिमिटेड और तीन व्यक्तियों से संबंधित 4.81 करोड़ रूपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

Exit mobile version