Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनावी दावत को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल

Attack on police team

Attack on police team

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र स्थित मुड़िलिया ग्राम में मंगलवार दोपहर चुनावी दावत रोकने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पत्थरबाजी में छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

सूचना के बाद एसएसपी, एसपी और पीएसी के साथ कई थानों की फोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए कई हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गांव में तनावपूर्ण की स्थिति को देखते हुए फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में आचार संहिता लागू है। बावजूद इसके नौहझील ब्लॉक ग्राम मुडिलिया में मंगलवार दोपहर जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 5 से रालोद समर्थित उम्मीदवार सोनू चौधरी प्रधान ने ग्रामीणों को दावत दी थी। इसमें भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे।

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 18 साल से ऊपर वालों को लगेगा मुफ्त कोरोना का टीका

इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लोकेश भाटी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी पर कोविड-19 व आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर आपत्ति जताई तो थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की, हाथापाई की गई। जब विरोध किया तो लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। कई पुलिसकर्मी पीटे गए। पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

इस हमले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मी घायल हुए है। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी होने पर एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो कई हमलावर फरार हो गये थे। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। दावत स्थल से गैस सिलेंडर समेत खाद्य सामग्री जब्त कर ली है।

तीसरे मैच में चला अमित मिश्रा का जादू, दिल्ली की ‘चाट’ पड़ी ‘बड़ा पाव’ पर भारी

एसएसपी ने बताया कि आचार संहिसा का उल्लंघन करते हुए सोनू प्रधान ने दावत का आयोजन किया था, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता एवं मारपीट की गई। इसमें छह लोग घायल है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल के लिए भेजा गया। कुछ हमलवारों को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है। इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Exit mobile version