Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झगड़ा सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, 27 नामजद, 115 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

झगड़ा सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में बीती रात हुए झगड़े को सुलझाने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया। मामले में बुधवार को पुलिस ने 27 नामजद और 115 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। रौनापार थाना क्षेत्र के मंगरी बाजार में छेड़खानी को लेकर युवक आनंद विश्वास और पलिया गांव के लोगों के बीच मारपीट हो गई।

मारपीट में आनंद विश्वास का लड़का लिट्टन भी घायल हुआ। इसकी सूचना पर रौनापार थाने से दो सिपाही मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। सिपाही विवेक त्रिपाठी का सिर फट गया और हेड कांस्टेबल मुखराम यादव भी घायल हुए। इस मामले में घायल सिपाहियों द्वारा 27 नामजद और 115 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

निवेशकों का अरबों रूपया हड़पने वाली कंपनियों के चार पदाधिकारी लखनऊ से गिरफ्तार

बुधवार को रौनापार थाने में लिट्टन विश्वास पुत्र आनंद विश्वास ने गांव के ही मुन्ना, बृजभान, स्वतंत्र कुमार उर्फ पप्पू, सुनील, श्री भजन, संतोष, श्रवण, दीपक, आकाश, राहुल, सूर्य प्रकाश, कवि और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट बलवा व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं रौनापार थाने के हेड कांस्टेबल मुखराम यादव ने पलिया गांव के ही मुन्ना, बृजभान, अप्पू सहित 16 लोगों को नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा, जान से मारने आदि दर्जनों संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में बीती रात आठ बजे के बाद कई थानों की पुलिस पलिया गांव में दबिश देने पहुंची।

घटना के बाद पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने वहां आरोपियों के घर तोड़फोड़ किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा हमारे साथ बदसलूकी की गई है। पलिया गांव में महिलाओं को छोड़ पुरुष और बच्चे फरार हो गए हैं।

Exit mobile version