लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने परिवार के लोगों पर घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सरोजनीनगर के पिपरसंड गांव निवासी अजय कुमार सिंह के मुताबिक करीब 40 वर्ष पहले उसके परिवार में संपत्ति का बंटवारा हुआ था और तब से वह उस पर काबिज है। अजय का आरोप है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे उसके परिवार के ही राम प्रताप सिंह अपने बेटे कल्लू सिंह के साथ जबरन उसके घर में घुस गए।
अनियंत्रित ट्रक बिजली के खम्बे से टकराया, करंट लगने से चालक की मौत
आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर अचानक अजय के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह चोटिल हो गया। इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान घर की महिलाओं को भी जमकर मारा पीटा, लेकिन आसपास लोगों द्वारा बीच-बचाव करने के साथ ही पीडि़त किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा।
पीडि़त का आरोप है कि आरोपी लोग उसकी संपत्ति व घर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उससे जबरन अवैध वसूली करने के अलावा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त ने आरोप लगाया कि बाद में दोनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। बाद में पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।