Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुल्हन को विदा कराकर लौट रही बारात पर हमला, CRPF जवान घायल

Marriages

Marriages

मऊ जिले में शनिवार को दुल्हन को विदा कराकर वापस लौट रही बरात पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। हमले में दूल्हे का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मनबढ़ दूल्हा- दुल्हन के आभूषण तथा 70 हजार रुपये नकद छीनकर फरार हो गए।

घटना के पीछे वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे तथा पार्किग को लेकर हुए विवाद की बात सामने आ रही है। मामले में घायल दूल्हे के चाचा ने छह नामजद सहित चार अज्ञात के विरुद्ध घोसी कोतवाली में तहरीर दी है।

घोसी कस्बा खास निवासी आंजेश कुमार सीआरपीएफ का जवान है वर्तमान में वह असम में तैनात है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को उसके भतीजे आदित्य पुत्र कौशल प्रसाद की शादी थी। बरात खानपुर खुर्द गांव गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे पर डांस तथा पार्किंग को लेकर बरात में आए भीखमपुर गांव निवासी एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई।

तब लोगों के हस्तक्षेप से बात रात में ही सलट गई। किंतु घटना से नाराज मनबढ़ और उसके नौ साथी मझवारा मोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बरात के वापसी का इंतजार करने लगे। शनिवार की सुबह बरात दुल्हन को विदाकर लौट रही थी तो मनबढ़ों ने अचानक हमला कर दिया। जो भी आगे आया उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मनबढ़ों ने दूल्हे की गाड़ी पर हमला कर उससे भी मारपीट की व उसके गले से चेन, दुल्हन के आभूषण तथा 70 हजार रुपये नकद छीनकर फरार हो गए।

पति को फंसाने के लिए कर दी 6 साल की बेटी का कत्ल, मां गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़ित ने घोसी कोतवाली में छह नामजद तथा चार अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। इस संबंध में घोसी एसओ नागेश उपाध्याय ने बताया कि घटना संज्ञान में है, घायल का मेडिकल कराने के साथ मामले की जांच की जा रही है।

मनबढ़ों के हमले में घायल दूल्हे का चाचा आंजेश कुमार सीआरपीएफ का जवान है। वर्तमान में उसकी तैनाती असम में है। अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए वह अवकाश पर आया हुआ है।

Exit mobile version