Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP के पूर्व नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात PCR वैन पर हमला, परिवार की जान को बताया खतरा

naveen jindal

naveen jindal

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा (BJP) के पूर्व नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की सुरक्षा में तैनात पीसीआर वैन पर शनिवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस बात की जानकारी नवीन जिंदल ने रविवार सुबह ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि इस्लामिक जिहादियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बयान देकर नवीन जिंदल विवादों में रहे थे। इसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

लक्ष्मी नगर पुलिस पर लगाए आरोप

नवीन जिंदल ने लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि वो अक्सर अपने तीन-चार पुलिस कर्मियों के साथ आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं। कई बार मैंने जान की खतरे को लेकर उनसे बात कि तो लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी ने कहा कि थाने में स्टाफ की कमी है, हम कहां से और कैसे पुलिस कर्मी तैनात करें। बता दें कि नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस मामले में सूचना देते हुए अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

यूपी में 11 IPS का ट्रांसफर, कन्नौज SP के बाद DM भी हटाए गए

उधर, पुलिस का कहना है कि नवीन कुमार के घर के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पीसीआर की गाड़ी पर हमले की हमें जानकारी मिली है, इंक्वायरी की जा रही है कि घटना कैसे हुई और इसे किसने अंजाम दिया।

29 जून को भी हमले की धमकी की दी थी जानकारी

इससे पहले नवीन जिंदल ने 29 जून को ट्वीट कर कहा था कि मुझे तीन ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैयालाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है।

भाजपा से निकाले जाने के बाद की थी ये अपील

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद पार्टी की ओर से नवीन जिंदल पर कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के बाद नवीन कुमार जिंदल ने कहा था कि मेरा सभी से विशेष आग्रह है कि मेरा पता सार्वजनिक न करें। सोशल मीडिया पर मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

Exit mobile version