कौशांबी। नसुल्लापुर गांव में किशोर की बलि (Sacrifice) देने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने उसकी गर्दन पर तलवार रख दी थी। मां-बहन ने देख लिया तो आरोपी भाग निकले। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
नसुल्लापुर निवासी होरीलाल सरोज मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसका बेटा भोला सरोज (15) बुधवार की देर शाम 7 बजे शौच के लिए खेत की तरफ गया था। मां शितली देवी के मुताबिक पड़ोसी महेंद्र और उसका भाई जितेंद्र झाड-फूंक पर ज्यादा भरोसा करता है।
आरोप है कि महेंद्र और जितेंद्र ने खेत की तरफ अकेला देख उसके बेटे भोला को पकड़ लिया। जमीन पर पटक कर उसकी गर्दन में तलवार रख मुंह से कुछ बुदबुदाने लगे। भोला ने पूरी ताकत लगा कर खुद को छुड़ाने का प्रयास किया। इस वजह से वह जख्मी हो गया। चीख पुकार सुनकर भोला की मां शितली और बहन शनि को आता देख आरोपी भोला को छोड़कर भाग निकले।
तेज धमाके के साथ पूरा मकान हुआ धराशायी, मां-बेटे की मौत
बृहस्पतिवार को पीड़ित मां ने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।









