फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम मजहबी तालीम लेने गई छात्रा को उसके धर्म के ही लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। उन्होंने छात्रा को मार पीट कर घायल कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव निजामुद्दीन पुर निवासी गफ्फार का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी मजहबी तालीम के लिए गांव के ही अब्दुल कलाम के घर ट्यूशन पढ़ने जाया करती है। रोज की तरह आज भी उसकी बेटी दीनी तालीम के लिए पढ़ने गई थी। जब वह अब्दुल कलाम के घर पहुंची, तो उन्होंने कहीं बाहर जाने की बात कह कर उसकी बेटी से घर वापस लौटने को कहा।
इस पर उसकी नाबालिग बेटी अपना बस्ता लेकर गली में आ ही पायी थी। उसी समय सिपारा पढ़ाने वाले के परिवार के चचेरे भाई फैजान पुत्र असलम तथा शहजान पुत्र नूरुद्दीन ने झपट्टा मारकर रिजा को पकड़ने की कोशिश की, घबराई रिजा वहां से भाग खड़ी हुई। यह दोनों लोग उसे खदेड़ते हुए गांव के बाहर ले गए । जहां इन्होंने उसे पकड़ कर मारा पीटा।
पीड़ित पिता का कहना है कि मारपीट करते हुए यह लोग गांव के बाहर स्थित विद्युत सब स्टेशन के अंदर वदनियत से खींच कर ले जाने लगे। बेटी की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद कई लोग उधर दौड़ पड़े। जिन्हें देखते ही यह दोनों, घायल रिचा को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने घायल छात्रा को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।