Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयूडी ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख

नई दिल्ली| अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। इसके तहत अब 14 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

एयूडी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 22 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत 18 अगस्त अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। यह तारीख बीतने के बाद एयूडी ने 14 सितंबर आवेदन की नई अंतिम तारीख निर्धारित की है।

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि संग रचाई सगाई

एयूडी ने इस बार दाखिला प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत आवेदन से लेकर दाखिले तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसमें आवेदन सिर्फ ऑनलाइन आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं कटऑफ ऑनलाइन जारी होगी।

एयूडी दिल्ली सरकार के अधीन संचालित होता है जिसके तहत एयूडी में दिल्ली सरकार की आरक्षण नीति लागू होती है। इसके अनुरूप विश्वविद्यालय की 85 फीसद सीटें दिल्लीवालों के लिए आरक्षित हैं, वहीं 15 फीसदी सीटें दिल्ली से बाहर के राज्यों के छात्रों के लिए हैं।

राहुल मित्रा ने संजय दत्त की सेहत से जुड़ी दी अहम जानकारी

एयूडी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की दाखिला प्रक्रिया के लिए 11 जुलाई को आधिकारिक घोषणा की थी। स्नातक में दाखिला के लिए 22 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन आधिकारिक घोषणा के डेढ़ महीने बीते जाने के बाद भी परास्नातक पाठ्यक्रमों की सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एयूडी के सूत्रों का कहना है कि अन्य विश्वविद्याल में अभी अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है, इसके अनुरूप ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Exit mobile version