Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन बोले हमें अपनी टीम में भारत की तरह गहराई की जरुरत

Australia's Test captain Tim Paine said we need depth in our team like India

Australia's Test captain Tim Paine said we need depth in our team like India

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया था।  ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को टीम में भारत की तरह गहराई बनानी होगी, ताकि उसके टॉप खिलाड़ियों को आराम देकर तरोताजा रखा जा सके। भारत के टॉप क्रिकेटर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं, जो बाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे। वहीं भारत ने श्रीलंका में लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए एक अलग 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के टॉप क्रिकेटर वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से बाहर रह सकते हैं।  पेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को ऐसे युवाओं की जरूरत है, जो इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करके सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार कम कर सकें। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि हम अपनी टीम में ऐसी गहराई पैदा करें ताकि खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम दिया जा सके।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय भारतीय टीम ऐसा ही कर रही है। उनके पास टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिभाओं की कमी नहीं है और संतुलन एकदम सही है। हमें भी उनसे सीख लेनी होगी ताकि अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सकें और अगली बार खेलने पर वे तरोताजा रहें।’

ऑस्ट्रेलिया को लिमिटेड ओवरों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है और उसके बाद बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलनी है। आईपीएल सितंबर में यूएई में बहाल होना तय है, जिसके बाद अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप है। ऑस्ट्रेलिया को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और 8 दिसंबर से एशेज सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, झाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रह सकते हैं।

WTC final के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ एलान, कप्तान विलियमसन की वापसी

पेन ने कहा कि इन खिलाड़ियों को समर्थन की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘यह एक मसला है । मैं नहीं जानता कि कौन दौरे से बाहर रहेगा लेकिन आधुनिक समय में यह एक चुनौती है। कुछ पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर इस पर टिप्पणी कर रहे हैं जो अनुचित है। आप उनकी जगह खुद को रखकर देखें जो दौरे से आते हैं और फिर होटल में दो सप्ताह आइसोलेशन पर रहते हैं। यह काफी थकाऊ है। हमारे कई खिलाड़ी छह-सात बार ऐसा कर चुके हैं।’

 

Exit mobile version