लखनऊ। विभूतिखण्ड पुलिस ने आटो लिटर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। आरोपितों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई गाडिय़ां आरोपितों ने चोरी की हैं।
थाना प्रभारी विभूतिखण्ड ने बताया कि मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर दो बाइकों पर सवार तीन युवक पहुंच गए।
स्कूल के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम घिसायनपुरवा कोडऱी बहराइच निवासी प्रदीप यादव बताया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस को मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपित ने कबूला कि चोरी की अन्य मोटरसाइकिलें विराजखण्ड सिंगापुर माल के निकट अद्र्घ निर्मित प्लाट में छिपाकर रखी हैं।
अवैध शराब के कारोबार में दंपत्ति गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन अन्य बाइकें भी बरामद की हैं। आरोपित ने फरार हुए अपने साथियों का नाम कोडरी नानपारा बहराइच निवासी प्रमोद यादव, कसवाती पुरवा बहराइच निवासी जितेन्द्र यादव बताया है। पूछताछ में आरोपित ने कबूला बरामद हुई मोटरसाइकिलें आरोपितों ने विराजखण्ड सब्जी मण्डी के पास से चोरी की थीं।
आरोपित से अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने उसे जेल भेजा है और उसके फरार साथियों की तलाश में जुटी है।