Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Automobiles : MG की इलेक्ट्रिक कार का पेट्रोल वर्जन भारत में होगा लांच

mg cars

mg cars

नई दिल्ली। युनाईटेड किंगडम की वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल भारत में अपनी पारी की शुरुआत की थी। जब से एमजी की गाड़ियां भारत की सड़कों पर दौड़ रही हैं तब से ही लोग इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। वर्तमान में एमजी Hectro, Hector Plus और MG Zs इलेक्ट्रिक को पेश की थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अगले साल मतलब की 2021 में इनके पेट्रोल वर्जन भी भारत में लांच होंगे। जिसे पहले ही 2020 ऑटो एक्सपो में देखा जा चुका है।

नौ साल के मासूम को गर्म तवे पर किया खड़ा, पैर झुलसे, सौतेली मां पर केस दर्ज

बताते चलें कि, एमजी जेडएस एसयूवी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बिक्री पर है। इसके इंटरनेशनल-स्पेक को 1.5 लीटर यूनिट और 1.0.लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जाता है। वर्तमान में एमजी Hectro, Hector Plus और MG Zs इलेक्ट्रिक को पेश करती है। वहीं कंपनी की अपकमिंग कार को लेकर बाजार में लंबे समय से चर्चा है, कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए Zs के पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है। जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है। MG Zs Petrol को बाजार में हेक्टर मॉडल के नीचे रखा जाएगा। रिपोर्ट्स के आधार पर इस कार में पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाएगा।

सुहाना खान ने कजिन आलिया छिबा के साथ फोटोज की पोस्ट, वायरल

सामने आई तस्वीरों में इस कार के डिजाइन की कुछ जानकारी भी सामनें आ गई है। जिसमें विभाजन के आकार का टेललैंप डिजाइन और बूट-ढक्कन पर एमजी के गोल आकार के बैज को देखा गया है। जिसमें 1.5 लीटर चार-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन अधिकतम 104bhp की पावर और 141nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट 109.4bhp की पावर और 160nm का टार्क पैदा करती है। बता दें, टर्बो-पेट्रोल इंजन में 48 माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मौजूद है।

Exit mobile version