कार बनाने वाली प्रसिद्ध फ्रेंच कंपनी की रेनो ने भारती के बाजार में 10वीं वर्षगांठ के मौके पर क्विड के नए वर्जन माई 21 को लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 406500 रुपये है। इस कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में यह कहा है कि आकर्षक, नए एवं बेहद किफ़ायती वाहन क्विड सही मायने में रेनो इंडिया के लिए एक गेम-चेंजर और सेल की मात्रा बढ़ाने वाला साबित हुआ है।
इस्कॉन के संस्थापक की जयंती पर PM मोदी ने जारी किया 125 रुपए का सिक्का
प्रोडक्ट इनोवेशन के साथ क्विड की सफलता को निरंतर आगे बढ़ाने के अपने संकल्प पर खरा उतरते हुए, नई माई21 रेंज अपने मूल्य-प्रस्ताव को और मजबूत करती है तथा प्रोडक्ट और ब्रांड के प्रति ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाती है। रेनो क्विड माई21 रेंज को मैनुअल और एएमटी, दोनों विकल्पों में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर एससीइ पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है।