Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवध विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा-2020 की स्थगित परीक्षाएं होगी 15 सितम्बर से शुरू

Awadh Vishvavidyalay

अवध विश्वविद्यालय

लखनऊ| डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा-2020 की स्थगित परीक्षाएं आगामी 15 सितम्बर से प्रारम्भ होने जा रही है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय की ओर से सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। कोविड-19 के दृष्टिगत शासनादेश के अनुपालन में परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज कराने का आदेश निर्गत कर दिया गया है।

BSF को मिली 20 फीट लंबी सुरंग, पाकिस्तान में बने बोरियों से छुपायी थी सुरंग

अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के आदेश पर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की 15 सितम्बर से एमए, एमएससी, एमकॉम, बी.लिब, एम.लिब, बी.एससी व एमएससी ( कृषि एवं गृह विज्ञान), बीपीईएस, बीपीई, एमएसडब्ल्यू, पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाईिंनग अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी है जो निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी।

सुशांत केस में रिया समेत इन सभी का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है CBI

परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.32 रहा। कुल सम्मिलित 14744 छात्रों के सापेक्ष 12471 छात्र उत्तीर्ण हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 84.58 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 13899 छात्राओं के सापेक्ष 13113 छात्राएं उत्तीर्ण हुई एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 94.34 रहा। परीक्षार्थियों का परीक्षाफल व अंको का विवरण विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है।

Exit mobile version