Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अविनाश रहे अव्वल, आज जारी होगी प्रवेश के लिए कटऑफ

CEED result

CEED result

प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में प्रवेश के लिए रविवार को स्नातक के (बीएससी मैथ, बीएससी बायो, बीएससी गृह विज्ञान, बीए, बीकॉम, बीपीए, बीएफए) सात पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।

बीएससी मैथ में अविनाश 300 में 252 अंक पाकर अव्वल रहे। इसी के साथ बीए में सोमनाथ 250 अंक, बीएससी होम सांइस की अंकिता गुप्ता एवं सर्वेश कुमार 246-246 अंक प्राप्त कर टॉपर रहे।  इविवि में स्नातक के में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग बुधवार यानी 28 अक्तूबर से शुरू होगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के डॉ. शैलेंद कुमार राय ने बताया कि दाखिले के लिए मंगलवार यानी 27 अक्तूबर को कटआफ जारी कर दिया जाएगा।

इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही कल पीजीएटी-वन एवं विधि पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में बीएससी बायो में सौम्या त्रिपाठी ने 300 में 254 अंक प्राप्त किया लेकिन एक साल बैक होने के कारण उनका 12.7 अंक काट लिया गया है। इस प्रकार सौम्या ने बीएससी बायो में 241.30 अंक प्राप्त किया और टॉपर रही। वहीं, बीएफए में दिव्यां कुमार नंदा 170 अंक एवं बीपीए में प्रज्ञा कुमारी 144 अंक प्राप्त कर टॉप रहीं।

NEET : 12वीं के स्टूडेंट्स को सिखाएंगी कैसे मिलेगी परीक्षा में सफलता

संतकबीरनगर के मगहर निवासी सोमनाथ गुप्ता ने बीए में टॉप किया है। सोमनाथ के पिता राजेश कुमार किराना की दुकान चलाते हैं और मां मंजू देवी गृहणी हैं। बीएफए में वाराणसी के केदारपुरा निवासी दिव्यांश कुमार नंदा ने टॉप किया है। उनके पिता नंदा प्रसाद विश्वकर्मा एलआईसी में कार्यरत हैं। जबकि मां शकुंतला गृहणी हैं। बीपीए में बिहार के बक्सर की प्रज्ञा कुमारी ने टॉप किया है। प्रज्ञा के पिता सरोज पांडेय किसान हैं और मां सुनीता शिक्षिका हैं।

बीएससी बॉयो में प्रयागराज के एलनगंज की सौम्या त्रिपाठी ने टॉप किया है। सौम्या के पिता आशीष त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं और मां संतोष त्रिपाठी गृहणी हैं। बीएससी मैथ में अविनाश मधेशिया ने टॉप किया है। वह आजमगढ़ के कठियांव के रहने वाले हैं। जबकि बीएससी होम साइंस में वाराणसी के पंचकोशी की अंकिता गुप्ता ने टॉप किया है। वहीं, बीकॉम में सर्वेश कुमार ने टॉप किया है। सर्वेश सोनभद्र के रेनूकोट के रहने वाले हैं। पिता महावीर प्रसाद किताब की दुकान चलाते है। माता आशादेवी गृहणी हैं।

ज्ञात हो कि स्नातक के इन सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 26 एवं 27 सितंबर को 11 शहरों विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि बुधवार, 28 अक्टूबर से स्नातक में ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रारंभ होगी।

Exit mobile version