मीरजापुर। जिले के एक युवक के नाम पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) में खाता खोलकर 52 करोड़ रुपये की ब्लैकमनी को व्हाइट कराने के आरोप में एक्सिस बैंक के मैनेजर आशीष सिंह को कटरा कोतवाली पुलिस ने बुधवार को उनके आवास तेलियागंज से गिरफ्तार (Arrested) किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर निवासी जयप्रकाश केसरी के प्रयागराज निवासी मित्र आशीष कुमार सिंह एक्सिस बैंक प्रयागराज में सहायक बैंक मैनेजर के पद पर तैनात था। उसको अपना कागजात खाता खोलने के लिए दिया था। उसके नाम पर खाता खोल कर करीब 52 करोड़ का ट्रांजैक्शन कर दिया।
इसकी जानकारी जयप्रकाश को 17 मई 2021 को उसके मोबाइल पर आए मैसेज से हुई। मैसेज में बताया गया कि उनके खाते से 52 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इसलिए उसे ढाई करोड़ रुपये का टैक्स अदा करना होगा, नहीं तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। जानकारी होते ही उसके होश उड़ गए।
उसने तत्काल पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि आशीष कुमार सिंह अपने मित्र जयप्रकाश के नाम पर ऐक्सिस बैंक में खाता खोल कर करोडों रुपये का ट्रांजैक्शन किया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना जूर्म स्वीकराते हुए बताया कि इस खेल में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं, जिन्होंने 43 लोगों के नाम पर खाता खोलकर करीब दो हजार करोड़ की ब्लैकमनी को व्हाइट किया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है।