Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अयोध्या : मस्जिद के साथ बनेगा अस्पताल और लाइब्रेरी, शिलान्यास के लिए CM योगी होंगे आमंत्रित

मस्जिद-सीएम योगी

मस्जिद के साथ बनेगा अस्पताल और लाइब्रेरी, शिलान्यास के लिए CM योगी होंगे आमंत्रित

अयोध्या। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा अयोध्या में मस्जिद तथा अन्य निर्माणकार्य के लिए गठित ट्रस्ट उच्चतम न्यायालय के आदेश पर वक्फ बोर्ड को मिली जमीन पर बनने वाली जन सुविधाओं के नींव पत्थर रखने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जायेगा।

इस मामले में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव और प्रवक्ता अतहर हुसैन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों पर अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में वक्फ बोर्ड को मिली पांच एकड़ जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी, सामुदायिक रसोईघर और रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।

विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, इस साल अब तक जोड़े 1.7 लाख करोड़

उन्होंने कहा कि इन सभी सुवधाओं से जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जनता को हर प्रकार की सुविधा देना राज्य के मुख्यमंत्री का काम है इसी हैसियत से इनके शिलान्यास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में न सिर्फ शिरकत करेंगे, बल्कि इन जन सुविधाओं के निर्माण के लिए सहयोग भी करेंगे।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने गत 9 नवंबर को अपने फैसले में अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या में किसी प्रमुख स्थान पर 5 एकड़ जमीन देने का आदेश जारी किया था।

अखाड़ा परिषद अब काशी और मथुरा से मस्जिद हटवाने को छेड़ेगी मुहिम

बोर्ड ने इस जमीन पर मस्जिद के अलावा इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, एक अस्पताल, कम्युनिटी किचन, पुस्तकालय और म्यूजियम बनाने का फैसला किया था। बोर्ड ने इस जमीन पर मस्जिद के अलावा इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, एक अस्पताल, कम्युनिटी किचन, पुस्तकालय और म्यूजियम बनाने का फैसला किया था। इसके लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नामक ट्रस्ट बनाया गया है जो मस्जिद तथा अन्य इमारतों का निर्माण कराएगा। इसके लिए मुख्यतः जन सहयोग से धन जुटाया जाएगा।

Exit mobile version