Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुल्हन की तरह सज रही है श्रीराम की नगरी, सरयू तट पर रोशन होंगे 18 लाख दीप

deepotsav

deepotsav

अयोध्या। मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम की अयोध्या सज गई है। 23 को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दीपोत्सव (Deepotsav) के नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) कई अतिथियों संग सृजन, समृद्धि और खुशहाली का दीप जलाएंगे। सरयू तट और मंदिरों में इस बार 18 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित होंगे। आगन्तुकों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने बीते दिनों समीक्षा बैठक में अयोध्या में सभी गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे।

इसे देखते हुए सारी सड़कों पर तेजी से काम हो रहा है। डिवाइडर समेत मुख्य चौराहे रंगे जा रहे हैं। यानी अपनी अयोध्या इस दीपोत्सव पर भी अलग लगे, यह प्रयास रंग लाने लगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अयोध्या आगमन से पहले अयोध्या की सड़कों को लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। रंगाई पुताई इत्यादि का कार्य अधिकारियों की देखरेख में चल रहा है, जो लगभग पूर्ण होने वाला है। दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए अधिकारी भी दिन-रात कार्य में लगे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अयोध्या के निर्देश का पालन कर सभी मार्गों पर काम चल रहा है। दीपोत्सव (Deepotsav) से पहले इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा। अयोध्या नए कलेवर में दिख रही। सरकार की मंशा के अनुरूप अयोध्या एकदम चमक रही है। इसकी गली-गली, रास्ते-रास्ते एक नजर में ही आंखों को भा रहे हैं। स्थानीय लोग हों या बाहर से आये श्रद्धालु, सभी ने अयोध्या का यह रूप देख सृजनकर्ता योगी आदित्यनाथ की भूरि भूरि प्रशंसा की।

पावन नगरी अयोध्या में हो रहे छठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव के पूर्व प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही, जिससे आयोजन स्थल से दूर भी लोग यहां के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते रहें। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम के प्रसारण को इन एलईडी के जरिये भी देखा जा सकता है। कोविड 19 वैश्विक एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत ऐसा किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर अयोध्यावासियों को दिक्कत न हो, इसलिए भी विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगायी गयी है।

उन्होंने बताया कि रामघाट चौराहा, कारसेवकपुरम चैराहा, दन्तधावनकुण्ड चैराहा, टेढ़ीबाजार चौराहा, उदया चैराहा, रानोपाली तिराहा, अशर्फी भवन पोस्ट आफिस तिराहा, छोटी छावनी तिराहा, हनुमानगढ़ी तिराहा, बेनीगंज तिराहा, साहबगंज तिराहा, रीडगंज तिराहा, गुदड़ी बाजार तिराहा, चौक बाजार, फतेहगंज चैराहा, मकबरा तिराहा, नाकाचुंगी, प्रयागराज रोड चौराहा, रायबरेली रोड चौराहा, देवकाली बाईपास चौराहा, देवकाली तिराहा, पुष्पराज चौराहा सिविल लाइन, गांधी पार्क चौराहा एवं हनुमानगढ़ी चौराहा, अयोध्या कैंट में एलईडी स्थापित की जायेगी। नगर निगम, साकेत पेट्रोल पंप, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड आदि स्थानों के पास फिक्स एलईडी स्थापित है।

Exit mobile version