अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में जिला प्रशासन ने छठवें दीपोत्सव (Deepotsav) 23 अक्टूबर को भव्य रूप से मनाने के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें इस बार 14 लाख 50 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में उपलब्धि को दर्ज कराया जायेगा।
प्रदेश की योगी सरकार ने इस भव्य समारोह में दीप जलाने की जिम्मेदारी इस बार भी डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को सौंपी है। दीप, बाती, तेल व भोजन समेत अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सिलसिले में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी ने राम की पैड़ी स्थित घाट का निरीक्षण भी किया है। विश्वविद्यालय ने निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा सोलह लाख से अधिक दीप जलाने की योजना बनायी है। इसके लिए इस बार करीब पचपन हजार लीटर सरसों के तेल की आवश्यकता होगी। बीते वर्ष दीपोत्सव ( Deepotsav) में नौ लाख 41 हजार 551 दीप के लिए करीब 36 हजार लीटर सरसों के तेल की आवश्यकता पड़ी थी। इस बार घाटों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी, साथ ही पिछली बार की अपेक्षा छह हजार अधिक वालंटियर्स लगाये जायेंगे।
दीपोत्सव ( Deepotsav) के नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह, सह नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ राम की पैड़ी व आसपास का निरीक्षण भी किया है। कहां-कहां घाटों पर दीप जलाये जा सकते हैं इसको भी देखा। राम की पैड़ी पम्प हाउस से लक्ष्मण किला से आगे सद्गुरू सदन तक स्थित घाटों पर दीप जलाने के लिये चिन्हित किया गया। इसके अलावा अभी और भी जगह की तलाश जारी है। बीते पांच वर्षों में दीप जलाने वाले वालंटियर्स को समारोह स्थल तक आने-जाने के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था, इसको देखते हुए इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन्हें समारोहस्थल तक पहुंचाने व वापस घर पहुंचाने के लिए यातायात की व्यवस्था करने जा रहा है।
संकल्पों को सिद्धि में बदल रहा है आज का नया भारत : योगी आदित्यनाथ
इसके लिए स्कूल बसों का प्रबंध करने की योजना बनायी गयी है। दीपोत्सव की तैयारी को लेकर राम की पैड़ी स्थित घाट का निरीक्षण प्रो. अजय प्रताप सिंह ने किया है और उन्होंने कहा है कि इस बार भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव (Deepotsav) भव्य रूप से मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
दीपोत्सव की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त ने भी बैठकें की हैं, जिसमें बेहतर व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसी सिलसिले में अभी प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी दीपोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी करने के लिये जिला प्रशासन को निर्देश भी दिया है। इन सभी बैठकों में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित कई अधिकारीगण मौजूद भी थे।