Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आयुष्मान खुराना मिस कर रहे हैं अपनी स्टेज परफॉर्मेंस

Ayushman Khurana is missing his stage performance

Ayushman Khurana is missing his stage performance

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)  ने इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना ली है। बता दे आयुष्मान पर्दे पर आम आदमी की जिंदगी को जीवंत करने करने वाले कलाकार के रुप में जाने जाते हैं। इस अभिनेता ने अपने दम पर नेशनल अवॉर्ड (National Award Winner) से लेकर चार-चार फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award Winner) हासिल किए हैं। आयुष्मान ने एक रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर सिंगिंग में अपना करियर शुरू किया। आज आयुष्मान अपने टैलेंट की बदौलत ही बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर में से एक माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि अगर महामारी खत्म होने के बाद उन्हें फिर से स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा तो शायद रो देंगे।

अरिजीत सिंह ने शुरू की नई पहल, ग्रामीण इलाकों में करेंगे मदद

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पुराने दिनों का वीडियो ग्रैब कर फोटो शेयर किया है। इसमें ‘पानी दा रंग’ गाने को क्राउड के सामने स्टेज पर गाते दिख रहे हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म ‘विक्की डोनर’ का गाना है। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा ‘क्या हम टनल के अंत में किसी तरह का लाइट देखते हैं। जब भी मुझे दोबारा ऐसा करने को मिलेगा तो शायद मैं रो दूंगा’।  इस ऑरिजिनल पोस्ट पर एक फैन ने लिखा ‘चंडीगढ़ में हुए इस कंसर्ट में जाने का मुझे मौका मिला था ! बेहद खुशनुमा एहसास है। वहीं दूसरे ने लिखा ‘यह एक सपने जैसा होगा’। वीडियो को देखकर साफ अन्दाजा लगाया जा रहा है कि आयुष्मान अपने कॉन्सर्ट बहुत मिस कर रहे हैं।

 

Exit mobile version