सीतापुर : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की 23 महीने के बाद मंगलवार को जिला कारागार से रिहाई हाे गयी। रामपुर न्यायालय में उनके जुर्माना राशि ढाई हजार एवं 3000 के दो कागज सीतापुर जेल ईमेल से आने थे जिनके आने के बाद उन्हे रिहा कर दिया गया। आजम को लाने के लिये उनके दो पुत्र अदीब एवं अब्दुल्लाह आजम सीतापुर आ गये थे।
इस बीच जेल परिसर के अंदर सपा समर्थकों को धारा 163 बीएस पुरानी धारा 144 के अंतर्गत एडिशनल एसपी आलोक सिंह ने अनाउंसमेंट करके धीरे-धीरे जेल परिसर को खाली कर लिया गया था।
लहरपुर से सपा विधायक अनिल वर्मा .पूर्व विधायक महमूदाबाद नरेंद्र सिंह वर्मा, जिला अध्यक्ष सपा छत्रपाल यादव आदि अपने समर्थकों के साथ वहां से जेल परिसर से हटकर दूर चले गये थे। जेल परिसर में महिला पुलिसकर्मी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी।









