Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खां, पत्नी व बेटे के खिलाफ 69 मामलों में से 65 में चार्जशीट दाखिल

आजम खां

आजम खां

लखनऊ। वरिष्ठ सपा नेता व रामपुर से सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक तंजीम फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। आजम के खिलाफ दर्ज 69 मामलों में से 65 में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

एक मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगाई है। जिन तीन मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, वे भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी और वक्फ संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाने के आरोप के हैं।

सुशांत केस में नया मोड़, सामने आया ‘आभार नोट’, हैंडराइटिंग पर उठे सवाल

रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के मुताबिक इन मामलों में आजम की भूमिका व उनकी संलिप्तता की जांच हो रही है। इनमें भी जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। पुलिस ने जनवरी-फरवरी में ही आजम के खिलाफ 48 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद ही आजम, उनकी पत्नी व बेटे ने अदालत में समर्पण किया था। ज्यादातर मामलों में तीनों ही नामजद हैं। जानकारी के अनुसार, रामपुर पुलिस को आजम के खिलाफ कुछ और शिकायतें मिली हैं। पुलिस इनकी प्रामाणिकता को परख रही है।

आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने फर्जी आयु प्रमाण पत्र मामले में अदालत में समर्पण किया था। इसी वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार अब्दुल्ला के खिलाफ कुल 41 मामले दर्ज हैं। इनमें से 38 में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

नोएडा : मुठभेड़ में दो शातिर बदमशों को लगी गोली, भारी मात्रा में जूलरी और हथियार बरामद

दो मामलों में पहले ही आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। सिर्फ एक मामले में विवेचना चल रही है। तंजीम फातिमा के खिलाफ दर्ज सभी 32 मामलों में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। फिलहाल तीनों ही जेल में हैं। तीनों के खिलाफ इतने अधिक मामलों में आरोप पत्र दाखिल होने के चलते इन्हें जल्दी जमानत मिलनी भी संभव नहीं दिख रही।

Exit mobile version