Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खान की बड़ी मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी के हिस्से पर चलेगा सरकारी बुलडोजर

Azam Khan

Azam Khan

सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब एक बार फिर जौहर यूनिवर्सिटी के एक हिस्से पर बुलडोजर चलने वाला है। अब युनिवर्सिटी के गेट को तोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार जौहर युनिवर्सिटी का ये गेट सरकारी भूमि पर बनाया गया है।

इस भूमि पर पीडब्‍ल्यूडी ने सड़क बनाई थी जो लगभग 13 करोड़ रुपये लागत की थी। इसी के चलते अब इस गेट को तोड़ा जाएगा। मामले में शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि इस संबंध में उन्होंन 2019 में एसडीएम सदर को इस गेट के खिलाफ शिकायत दी गई थी और उसे सही पाया गया था। जिसके बाद उस गेट को तोड़ने के आदेश दिए गए थे।

आजम खान ने की थी अपील

गौरतलब है कि आजम खान ने एसडीएम के फैसले के खिलाफ दो अपील जिला कोर्ट में दायर की थीं। दोनों पक्षों की जिला कोर्ट में करीब दो साल तक सुनवाई चली। शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने अपना पख रखा और आजम खान की ओर से दायर दोनों अपीलों को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार मददगार गिरफ्तार

अब इसके खारिज होने के बाद एसडीएम की ओर से मिला दो साल पुराने आदेश पर अब कार्रवाई की जाएगी।  उल्लेखनीय है कि सोमवार को जिला कोर्ट ने आजम खान की दोनों अपील खारिज कर दीं और एसडीएम की ओर से दिए गए आदेश को बरकरार रखा है। साथ ही गेट हटाने की कार्रवाई जल्द करने के लिए कहा है।

Exit mobile version