Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीटेक छात्रा ने लगाई फांसी, परिवार में हुई कहासुनी से थी डिप्रेस

Btech Student Commit Suicide

ग्राम विकास अधिकारी ने की आत्महत्या

लखनऊ। मडिय़ांव इलाके में डिप्रेशन में आकर बीटेक फाइनल इयर की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार सुबह मकान मालिक का कर्मी छात्रा को चाय देने पहुंचा था। न खुलने पर दरवाजा तोड़ गया था। अन्दर छात्रा का शव नॉयलान की रस्सी के फंदे से लटक रहा था।

थाना प्रभारी मडिय़ांव के अनुसार कुशीनगर भटौलिया निवासी पीओपी कारिगर की पुत्री 20 वर्षीय मनीषा अहलादपुर इलाके में स्थित किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मनीषा निजी इंस्टीट्यूट में बीटेक बायोटेक फाइनल ईयर की छात्रा था। शनिवार सुबह मकान मालिक का कर्मी मनीषा के लिए चाय लेकर गया था।

गर्भवती महिला ने लगाया छेडख़ानी व पिटार्ई का आरोप, आरोपित को पुलिस ने छोड़ा

बाहर से कई आवाजें देने पर ही कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस पर मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे की छत पर लगे पंखे के सहारे छात्रा का शव नॉयलान की रस्सी से लटक रहा था। मकान मालिक ने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और मृतका के परिजनों को दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक छात्रा पढ़ाई को लेकर वह काफी डिप्रेशन में रह रही थी।

प्रलोभन देकर लोगों से इंवेस्ट कराते थे मोटी रकम, 200 करोड़ की कर चुके हैं ठगी

एक-दो दिन पहले फोन पर किसी बात को लेकर उसकी अपनी मां चंद्रावती से काफी कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह काफी डिप्रेशन में थी। मृतका के परिवार में दो छोटे भाई विकास और आकाश है।

Exit mobile version