रोहतक के सुनारियां जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे बाबा राम रहीम को कोरोना की आंशका के चलते भारी सुरक्षा के बीच पीजीआई में भर्ती कराया है।
बाबा के पीजीआई में लाने से पहले सुनारियां जेल से लेकर पीजीआई तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और बाबा राम रहीम को स्पेशल वार्ड में रखा गया है। जेल अधिकारियों का इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पीजीआई में बाबा की कोरोना की जांच भी की गई है, हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
बाबा राम रहीम पहले से ही शुगर व बीपी के मरीज है और वह लगातार दवाईया ले रहें है। बुधवार देर शाम तक बाबा के स्वास्थ्य की जांच चल रही थी और डाक्टरो की विशेष उनके ईलाज में जुटी है।
यूपी के इन जिलों में प्याज की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार
बुधवार दोपहर बाद बाबा राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से पीजीआई लाया गया। जेल प्रशासन ने पहले ही पीजीआई को इस बारे में बता दिया था, इसके बाद पीजीआई में सुरक्षा बढ़ा दी गई। बाबा के पीजीआई लाने से पहले डाक्टरों की एक टीम बनाई गई है।
बताया जा रहा है कि बाबा ने मंगलवार को जेल अधिकारियों को अस्वास्थ्य होने की बात कही थी, जेल में रुटीन टेस्ट के बाद बाबा को पीजीआई ले जाने की सलाह दी गई और उसके बाद बुधवार दोपहर बाद बाद बाबा को जेल से पीजीआई ले जाया गया। यह भी बताया जा रहा है कि अभी बाबा पीजीआई का पीजीआई में ही ईलाज चलेगा। सुनारियां जेल में आने के बाद बाबा राम रहीम का वजन भी काफी कम हो गया है और वह पहले से ही शुगर व बीपी की बीमारी से पीडि़त चल रहे है।
ममता की मोदी को चिट्ठी, लिखा- वैक्सीन बनाने के लिए बंगाल जमीन देने को तैयार
जिस वार्ड में बाबा राम रहीम को रखा गया है, वहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किये गए है और पुलिस उपाधीक्षक को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि सुनारियां जेल में काफी कैदी कोरोना पॉजटिव पाएं है और इसी आशंका के चलते बाबा राम रहीम को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सुनारियां जेल के एक अधिकारी ने सिर्फ इतना ही बताया कि बाबा राम रहीम को पीजीआई भर्ती कराया गया है। बाबा की बीमारी को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।