Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब की मूर्ति गायब, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

हमीरपुर। जिले में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba saheb) की मूर्ति गायब हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर भारी हंगामा किया है। ग्रामीण कई घंटों से हाइवे जाम किए हैं, जिससे हाइवे में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है। अभी भी हंगामा जारी है।

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में नेशनल हाइवे में लाठी, डंडे लिए बैठी महिलाओं और हंगामा करते युवकों की मांग है कि उनके द्वारा स्थापित की गई बाबा साहब की मूर्ति को वापस किया जाय। दरअसल, सुमेरपुर कस्बे में कुछ लोग दूसरे की जमीन पर जबरन बाबा साहब की मूर्ति रख कर आज जयंती मनाना चाहते थे।

इस मामले में जमीन का मालिक मूर्ति नहीं रखने देना चाहता था, लेकिन लोगों ने कल (बुधवार) दिन में जबरन मूर्ति को रख दिया था, जिसे रात में गायब कर दिया गया है। मूर्ति गायब होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा सड़क पर उतर आये और हंगामा करते हुये नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है।

अंबेडकर जयंती पर मायावती बोलीं- सभी सरकारों ने की बाबा साहब के संदेशों की अवहेलना

प्रदर्शनकारियों ने मूर्ति वापस करने की मांग कर रहे हैं। हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक नेशनल हाइवे जाम है। मौके पर मजिस्ट्रेट सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है। नेशनल हाईवे पर रात से कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है।

Exit mobile version