देश के जाने माने वकील जफरयाब जिलानी को ब्रेन हेमरेज हो गया है, जिसके चलते उजिलानी नको लखनऊ के चर्चित हॉस्पिटल मेदांता में एडमिट कराया गया है।
बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि मामले में कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से वकील रहे सीनियर वकील जिलानी की मौजूदा हालत के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन बताया जा रहा है कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब वो बेहोश थे।
सीनियर वकील जफरयाब जिलानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव हैं और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी रहे हैं। बताया गया है कि ऑफिस से निकलते वक्त उनका पैर स्लिप कर गया और वो गिर गए। जिसको देखते हुए आनन-फानन में उनको लेकर मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए थे।
CM योगी की दरियादिली, गोरखपुर की ‘गुडिया’ के लीवर ट्रांसप्लांट के दिए 10 लाख
बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने रामजन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमे की पैरवी की थी। देश के कई बड़े और चर्चित केस जिलानी ने लड़े हैं