Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मोदी जी आज मेरी भी सुन लो…’, पीएम से बच्ची ने की ये अपील

Seerat Naaz

Baby Seerat Naaz made this appeal to PM Modi

कठुआ। सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर की एक बच्ची (Seerat Naaz) का वीडियो सामने आया है। इसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से एक अपील करती हुई नजर आती है। बच्ची बताती है कि वह जम्मू के कठुआ जिले के लोहाई मल्हार गांव की रहने वाली है। इसके बाद कहती है- ‘कैसे हो आप? मुझे आपसे एक बात करनी है।’ फिर कहती है- ‘आप सबकी बात सुनते हैं, आज मेरी भी सुन लीजिए।’ ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बच्ची का नाम सीरत नाज (Seerat Naaz) है, जो लोहाई में एक सरकारी हाई स्कूल में पढ़ती है। मासूम इस बात से बेहद दुखी है कि उसे स्कूल में दोस्तों के साथ गंदे फर्श पर बैठना पड़ता है। यह बच्ची चाहती है कि पीएम मोदी (PM Modi) इस ओर ध्यान दें और उनके लिए एक अच्छा स्कूल बनवाएं। वीडियो में बच्ची स्कूल कैंपस में टहलते हुए पीएम मोदी को शिकायती लहजे में बताती है कि वहां क्या कमियां हैं और अधिकारी इसकी बेहतरी के लिए क्या कर सकते हैं।

‘फर्श पर बैठाते हैं टीचर’

इसके बाद सीरत स्कूल के प्रिंसिपल का ऑफिस और स्टाफ रूम दिखाती है। फिर पीएम को यह बताने की कोशिश करती है कि ऑफिस के सामने बरामदे पर ही उसकी क्लास लगती है और उन्हें गंदे फर्श पर ही बैठना पड़ता है। स्कूल की बिल्डिंग भी है, लेकिन उसकी हालत भी काफी खस्ता है।

‘… हम हेवन में मिलेंगे’, सतीश कौशिक की बेटी का पापा के नाम इमोशनल खत

बच्ची कहती है- पांच साल में यह और भी गंदी हो गई है। इसके बाद बच्ची वहां का नजारा भी दिखाती है। इसके बाद बच्ची पीएम से अपील करती है- आप हमारे लिए अच्छा स्कूल बना दो।

शौचालय भी टूटा हुआ है: सीरत (Seerat Naaz)

पूरे वीडियो में सीरत स्कूल में सुविधाओं की भारी कमी को प्रत्यक्ष रूप से दिखाते हुए बताती है कि उसके स्कूल का शौचालय भी काफी गंदा और टूटा हुआ है। इसलिए उन्हें खुले में टॉयलेट करना पड़ता है। इसके बाद बच्ची एक नाली को दिखाते हुए कहती है- हम यहीं शौच करने के लिए जाते हैं। अब इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं।

Exit mobile version