Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांग्लादेश के लिए बुरी खबर, मुशफिकुर रहीम को लगी बाएं हाथ की दूसरी उंगली में चोट

Bad news for Bangladesh, Mushfiqur Rahim injured in second finger of left hand

Bad news for Bangladesh, Mushfiqur Rahim injured in second finger of left hand

मई महीने के लिए आईसीसी के बेस्ट प्लेयर चुने गए बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई है और अब उनका जिम्बाब्वे दौरे पर जाना मुश्किल लग रहा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अबाहानी लिमिटेड की ओर से खेले रहे मुशफिकुर को यह चोट लीग में सोमवार को गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगी थी। मंगलवार सुबह जब उनके चोट का स्कैन हुआ तो उसमें उनके बाएं हाथ की दूसरी उंगली में चोट लगने की पुष्टि हुई।’

कीवी टीम की धीमी शुरुआत पर वीरेंद्र सहवाग ने लिया मज़े, बोले

बाांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य फिजियो डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा, ‘हमने मुशफिकुर के हाथ का स्कैन किया, जिसमें चोट लगने की बात सामने आई है। हमने उन्हें एक सप्ताह आराम करने के लिए कहा है। उम्मीद है कि चोट से उबरने में उन्हें ज्यादा समय नहीं लगेगा।’ बांग्लादेश की टीम को 29 जून को जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होना है, जहां टीम को एकमात्र टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।

 

Exit mobile version