उत्तर प्रदेश में बदायूं के इस्लामनगर इलाके के गांव खंजनपुर के रहने वाले एक युवक की हत्या कर उसी के खेत में फेंका गया। देर रात या तड़के सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया ।
पुलिस ने आज यहां कहा कि खेत पर सुबह लोगो ने शव पड़ा देखा । गांव खंजनपुर का रहने वाला शिवकुमार रविवार की सुबह हरिद्वार गंगा नहाने की कह कर घर से बाइक से गया था।
हटाए गए सहारनपुर के मंडलायुक्त, राजामौली को मिली तैनाती
हरिद्वार ना जाकर बाइक अपने बड़े भाई की ससुराल में छोड़कर आया। जब भाई खेत पर गया तो अपने भाई को अपने ही खेत में मृत अवस्था में पड़ा देखा।
मृतक शिवकुमार गाजियाबाद में लाल कुआं स्थित एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था।