Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फरार बाहुबली धनंजय सिंह पर बढ़ सकता है इनाम, पुलिस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मामले में लखनऊ कमिश्नरेट में अंदरखाने कुछ चल रहा है। धनंजय सिंह पर इनाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है. धनंजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया जा सकता है। दबिश के बाद पुलिस अब शांत है।

धनंजय कहां है, इसके बारे में पुलिस अधिकारियों को कुछ पता नहीं है। खास बात यह है कि छोटे मामलों में वारंट बी दाखिल करने में लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को निलंबित कर दिया जाता है, जबकि बहुचर्चित घटना में लीपापोती करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पुलिस की लापरवाही के चलते धनंजय फतेहगढ़ जेल से रिहा हो गया और पुलिस लकीर पीटती रही। सवाल यह है कि जिस धनंजय पर 25 हजार का इनाम घोषित कर उनकी तलाश की जा रही थी, आखिर क्यों उनके खिलाफ वारंट बी दाखिल नहीं किया गया। क्या इसके पीछे सिर्फ विवेचक की लापरवाही है, या फिर अन्य अधिकारियों की भी जवाबदेही है।

जस्टिस एनवी रमन होंगे 48 वें चीफ जस्टिस, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

यही नहीं, गिरफ्तारी वारंट लेने के बावजूद पुलिस ने वारंट बी दाखिल नहीं किया। लेकिन, पुलिस ने जौनपुर और उसके रारी गांव में दबिश का दिखावा जरूर किया। इस विषय में लखनऊ पुलिस कमिश्नर विवेचक की लापरवाही बताते हैं। इसके बाद भी विवेचक पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

विभूतिखंड पुलिस ने कोर्ट में अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी शूटर राजेश तोमर को रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दी थी। विवेचक की ओर से दी गई अर्जी में कहा गया है कि राजेश के पास से स्कूटी और असलहा बरामद करना है। विवेचक ने आरोपी की पांच दिन की रिमांड मांगी है। इस अर्जी पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।

डबल डेकर बस को बदमाशों ने किया हाईजैक, लाखों की लूट कर हुए फरार

छह जनवरी को अजीत सिंह की कठौता चौराहे पर गैंगवार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजीत के साथी मोहर की गोली से राजेश भी घायल हुआ था। उसका पूर्व सांसद के कहने पर लखनऊ और सुलतानपुर में इलाज कराया गया था।

Exit mobile version