नई दिल्ली । दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को नयी प्लैटिना इलेक्ट्रिक स्टार्ट 100 को देश में लांच कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 53,920 रुपये है।
चीन का जहाज जापान के इशिगाकी द्वीप में डूबा, सात लोग बचाये गये
कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि नयी प्लैटिना कंपनी की कम्फरटेक तकनीक से लैस है। यह मोटरसाइकिल स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ आती है, जो राइडर को लंबे सफर के दौरान कम्फर्टेबल राइड का अनुभव प्रदान करता है। इसके सस्पेंशन को इस तरह तैयार किया गया है जिससे पीछे बैठे यात्री को भी आराम दायक यात्रा का अनुभव मिल सके।
कंपंनी ने बताया कि नयी प्लेटिना में ट्यूब लैस टायर भी लगाए गए है जिससे चालकों को रास्ते में रुकना नहीं पड़ता हैं। इस बाइक में 102 सीसी, चार स्ट्रोक और एक सिलेंडर समेत एयर कूल्ड इंजन दिया गया है तथा बाइक की लुक में भी आकर्षक बदलाव किया गया है।